एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
आए दिन प्रदेश में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता है, जिनके माध्यम से सभी को अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिलता रहता है l इसी प्रकार की एक गायन प्रतियोगिता का आयोजन कांगड़ा की ‘ इवेंट गुरु प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ‘ द्वारा कोरोना काल में ऑनलाइन तरीके से शुरू कराया था।
उस वक़्त करीब 250 प्रतिभागियों ने अपनी आवाज फोन से रिकॉर्ड कर के ऑडिशन के लिए भेजी थी। कंपनी के निर्णायक मंडल द्वारा छांटने के बाद अलग अलग राउन्ड के लिए अलग अलग वीडियो मंगवाए गए।
इस कड़ी में कंपनी द्वारा टॉप 3 प्रतिभागी घोषित किए गए। जिनमे कांगड़ा के नूरपूर से साहिल शर्मा, उना से लकी, रामपुर जिला शिमला से मास्टर भाविक राजा के नाम शामिल थे।
तदुपरांत कंपनी द्वारा एक भव्य आयोजन 11 अक्टूबर 2022 को जिला उना के अंब शहर के रामलीला मैदान मे “माँ चिंतपूर्णि महोत्सव ” नाम से करवाया गया जिसमें प्रतिभागियों ने भाग ले कर अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता के विजेता के तौर पर मास्टर भाविक राजा को चुना गया तथा आयोजक कंपनी द्वारा मास्टर भाविक को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह के साथ 51000 की राशि पुरस्कार के तौर पर दी गई।
गौरतलब है, ये बच्चा पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर अपनी सुरीली आवाज के लिए काफी ट्रेंड कर रहा है जिसके कारण उपायुक्त शिमला द्वारा इसे “चुनाव आइकन ” बनाया है।
उपमंडल अधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन द्वारा इन्हें “एम्बेसडर आफ बुशहर ” के खिताब से भी नवाजा गया है।
इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस बच्चे के द्वारा गाए एक गीत के विमोचन के दौरान इनकी भरपूर प्रशंसा कर चुके हैं l