एप्पल न्यूज़, शिमला
लखनऊ में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल T 20 कप का शुभारंभ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपाई इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मध्य खेला गया जिसमें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दिव्यांग ने 66 रन से जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
हिमाचल प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रनो का लक्ष्य रखा। जिसमे हिमाचल प्रदेश के कप्तान रमेश कायथ ने धमाकेदार पारी खेल 52 बाल में 82 रन बनाकर नाबाद लौटे।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम 12.3 ओवर्स में मात्र 85 रन ही बना पाई हिमाचल प्रदेश ने अपनी गेंदबाजी का दमखम दिखाया जिसमे संदीप ने 5 विकेट और गुरमीत धीमान ने 2 विकेट लिए।
प्लेयर ऑफ द मैच से संदीप को नवाजा गया तो वही सर्वाधिक सिक्सर 7 सिक्सर के अवार्ड से रमेश कायथ को दिया गया।
टीम कप्तान रमेश कायथ ने बताया की इस कप मे 20 टीमें भाग ले रही है और पहला मैच हिमाचल ने जीत लिया है और आगे आने वाले मैचों मे भी हिमाचल टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दिव्यांग के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने टीम के अच्छे प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि हिमाचल प्रदेश टीम आगामी मुकाबलों में इसी तरह प्रदर्शन कर प्रतियोगिता अपने नाम करेगी।