IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

NJHPS झाकड़ी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 का समापन

एप्पल न्यूज़, झाकड़ी
1500 मेगावॉट, नाथपा झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन में दिनांक 31.10.2022 से 06.11.2022 तक भ्रष्टाचार मुक्त भारत -विकसित भारत पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 का आयोजन सतर्कता विभाग झाकड़ी द्वारा केन्द्रीय सतर्कता आयोग, अध्यक्ष एंव प्रबंध निदेशक एसजेवीएन, नंद लाल शर्मा, मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रेम प्रकाश के दिशा निर्देशानुसार परियोजना प्रमुख एनजेएचपीएस, रवि चन्द्र नेगी, के मार्गदर्शन एंव देख-रेख में किया गया।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 का शुभारंभ 31.10.2022 को मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रवीन सिंह नेगी, द्वारा 11:00 बजे प्रशासनिक भवन में अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यानिष्ठा शपथ दिलवाकर किया गया।

केन्द्रीय सतर्कता आयोग, एसजेवीएन के अध्यक्ष एंव प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा, मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रेम प्रकाश द्वारा सतर्कता जागरूतकता सप्ताह के अवसर पर जारी किए गए “भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत” के संदेशों को महत्वपूर्ण स्थान पर प्रदर्शित कर जनमानस को जागरूक किया गया।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान एनजेएचपीएस में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर्मचारियों उनके परिवार के सदस्यों ठेकेदारों स्कूल एवं कॉलेज के विधार्थियों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करने के लिए किया गया।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन गतिबिधियों जैसे डिस्प्ले ऑफ बैनर, पैदल मार्च (वॉकथन ), सतर्कता जागरूकता प्रश्नोतरी वेंडर मीट, भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग, लोक गीत एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भ्रष्टाचार मुक्त भारत -विकसित भारत पर किया गया।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों, आम नागरिकों, ठेकेदारों कॉलेज के विधार्थियों इत्यादि को CVC व SJVN की वेवसाईट के माध्यम से e-pledge लेने के लिए सतर्कता विभाग द्वारा प्रेरित किया गया।

सोमवार को एनजेएचपीएस झाकड़ी के प्रेक्षागृह में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 का समापन परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी, द्वारा एनजेएचपीएस परियोजना के आस पास के स्कूलों के छात्र- छात्राओं के लिए करवाए गए नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग, रंगोली एंव एकल लोकगीत प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर किया गया।

समापन समारोह में उप महाप्रबंधक (सतर्कता) सुरेखा रॉव ने सतर्कता जागरूकता सप्तााह के दौरान किए गए विभिन्न वाह्य एंव आतंरिक गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत करवाया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, श्री रवि चन्द्र नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग के मिशन भ्रष्टाचार मुक्त भारत -विकसित भारत के प्रति जागरूक रहना हम सभी का कर्तव्य है इसलिए हम सभी को कार्यालयी कार्यों में पारदर्शिता लाकर अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा।

परियोजना प्रमुख रविचन्द्र नेगी, ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के सफल आयोजन पर सुरेखा रॉव एंव उनकी टीम की प्रशंसा की।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में अब तक 48.44 करोड़ मूल्य की नकदी, सोना व शराब की जब्त

Mon Nov 7 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमलानिर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विधान सभा चुनावों के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई। नाकेबंदी के दौरान 14 लाख 88 हजार रुपये की नकदी जबकि लगभग 15 लाख 27 हजार रुपये मूल्य की […]

You May Like