एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन के परियोजना अस्पताल में एक्स-रे मशीन महात्मा गांधी मेडिकल सर्विसस काँप्लेक्स रामपुर को सामाजिक दायित्व निभाते हुए और जन-कल्याण का ध्यान रखते हुए उनको प्रदान की गयी। इससे दूर-दराज के लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
इस अवसर पर उप मण्डलाधिकारी(ना0) नरेन्द्र चैहान, रामपुर बुशैहर, एनजेएचपीएस के परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी एवं महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) प्रवीन सिंह नेगी, मेडिकल ऑफिसर नरेन्द्र मेहता, डॉ गुमान नेगी, अन्य चिकित्सक के साथ परियोजना चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रूपेश पारपे, प्रणय सूद, एवं प्रबन्धक(सीएसआर) राजीव राणा उपस्थित रहे ।