IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए नवाचार अपनाएं अधिकारी, समुचित निगरानी जरूरी- चन्द्र कुमार

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आयोजित कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
कृषि मंत्री ने विभागीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को फील्ड स्तर पर जाकर कार्य सुनिश्चित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में जाकर किसानों की समस्याएं सुनें और उनका निराकरण करने के लिए हर सम्भव प्रयास करें।


उन्होंने कृषि क्षेत्र में नवाचारों को शामिल करने पर विशेष अधिमान देते हुए कहा कि वे नए सुझावों और वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित कार्यशैली अपनाएं। उन्होंने भू-संरक्षण और सिंचाई योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी विशेष बल दिया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कृषि को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार अनेक योजनाएं कार्यान्वित कर रही है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।

कृषि क्षेत्र में सुदृढ़ होने से प्रदेश की आर्थिकी को संबल मिलेगा, साथ ही मुख्यमंत्री की आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना को साकार करने में भी मदद मिलेगी।
प्रो. चन्द्र कुमार ने आपसी समन्वय से कार्य करने तथा नई योजनाओं के बारे में सुझाव देने को भी कहा।

उन्होंने योजनाओं की प्रगति की समयबद्ध समीक्षा करने और उनकी निरंतर निगरानी करने के निर्देश भी दिए।
कृषि निदेशक कुमुद सिंह ने विभागीय गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए समयबद्ध कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर अधिकारियों ने विभिन्न सुझाव दिए।
बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

चियोग में आयोजित 29वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में अनिरुद्ध सिंह ने कहा- शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल सरकार प्रतिबद्ध

Sun Jun 16 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फागू के समीप चियोग में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी प्रकार की खेलों को […]

You May Like

Breaking News