एप्पल न्यूज, रिकांगपिओ
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के रिकांग पीओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में किन्नौर-कैलाश यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि किन्नौर-कैलाश यात्रा श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है और इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभाग आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करें।
राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर रिब्बा, पूर्वनी, पवारी व तांगलिंग पंचायत के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद स्थापित किया और यात्रा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने ग्रीन शुल्क, टेंटो की किराया दरें निर्धारित करने और यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को अन्य मूलभूत सुविधाएं जैसे सार्वजनिक शौचालयों, सोलर लाईट, स्वच्छ पेयजल, विभिन्न पड़ावों, ऑक्सीजन सिलेंडर व मेडिकल सेवा की उपलब्धता पर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने पुलिस, होमगार्ड व वन विभाग के अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा व आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में जवानों की तैनाती करने को कहा।

इसके अतिरिक्त उन्होंने एक त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान हर प्रकार की चिकित्सा आवश्यकता को पूर्ण करें तथा यात्रा के अधिकतर स्थानों पर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने स्थानीय पंचायतों के हितधारकों से आह्वान किया कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि यात्रा का सफल आयोजन सुगमता के साथ पूर्ण हो सके।
जनजातीय विकास मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि ग्रीन शुल्क से जमा होने वाली राशि का ऑडिट किया जाएगा ताकि किन्नौर-कैलाश यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए बेहतर प्रबंध किए जा सके।
उन्होंने यात्रा से संबंधित विभागों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर यात्रा को सफल बनाने की दिशा में सकारात्मकता के साथ कार्य करने के आदेश दिए।
उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया और किन्नौर-कैलाश यात्रा के संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, वनमण्डलाधिकारी अरविंद कुमार, जिला परिषद सदस्य हितेष नेगी, कार्यकारी सहायक आयुक्त अभिषेक बरवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोडुप नेगी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, खंड विकास अधिकारी कल्पा अमृत पाल नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण व पंचायत जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।







