IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

ओ तेरी- शिमला में “बंदर ने लूटा” 75 हजार रूपये से भरा बैग, मचाया खूब उत्पात- फाड़ कर फेंके नोट, वापस बटोर पाए सिर्फ 70 हज़ार

एप्पल न्यूज़, शिमला

राजधानी शिमला में बंदरों ने उत्पात मचा रखा है। वीरवार को शिमला में माल रोड पर बीएसएनएल के कार्यालय में फोन का बिल जमा करवाने पहुंचे एक व्यक्ति के हाथों से नोटों से भरा बैग छीनकर एक उत्पाती बंदर भाग गया।

देखते ही देखते बीएसएनएल कार्यालय के अंदर और बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

दुकानदारों और नगम निगम के कर्मचारियों ने भी बैग वापस लेने के भरसक प्रयास किए। बैग में 75 हजार रुपये थे। बताया जा रहा है कि बंदर कार्यालय की छत पर जाकर बैठ गया।

कुछ नोट उसने फाड़कर नीचें फेंक दिए। 70 हजार रुपये मिल गए हैं। एक हजार रुपये के नोट बंदर ने फाड़ दिए और करीब 4 हजार रुपये गायब हैं।

प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि व्यक्ति बीएसएनएल काउंटर पर बिल जमा करवा रहा था और अचानक बंदर अंदर आया और झपटा मारकर पैसे का बैग छीन कर भाग गया।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में पर्यटन को लगे पंख, इस साल अक्टूबर माह तक पहुंचे 1.27 करोड़ पर्यटक, कोविड से उभरने में मिलेगी राहत

Thu Nov 17 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला दो साल से कोविड-19 की मार झेल चुके हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को पंख लगने शुरू हो गए हैं। इस मर्तबा गर्मी बढ़ने से 15 दिन पहले ही पर्यटन सीजन शुरू हो गया था जिसकी वजह से मैदानी इलाकों से पर्यटकों ने सुकून की तलाश में […]

You May Like

Breaking News