एप्पल नेवस, शिमला
पारंपरिक लोक गीतों का कार्यक्रम ” बांका मुल्का हिमाचला” 25 दिसंबर को गेयटी में: प्रख्यात लोक गायक कृष्ण लाल सहगल के साथ 22 लोक गायक और वादक लेंगे भाग।
हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच, शिमला हि.प्र. तथा आईडीबीआई बैंक शिमला के संयुक्त संयोजन में 25 दिसंबर क्रिसमिस के दिन शिमला ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में पारंपरिक लोक संगीत का कार्यक्रम “बांका मुल्का हिमाचला” आयोजित किया जा रहा है जिसमें पूरे हिमाचल के लोक परिदृश्य को प्रस्तुत किया जाएगा।
इस आयोजन की विशेष बात यह है कि इसमें प्रख्यात लोक गायक डॉ कृष्ण कुमार सहगल और उनके 22 शिष्य भाग लेंगे जो न केवल सहगल जी द्वारा लिखे, संगीतबद्ध किए और गाए लोकगीतों को प्रस्तुत करेंगे बल्कि हिमाचल के विभिन्न जिलों के पारंपरिक लोक गीतों का एक सुंदर कोलाज भी प्रस्तुत किया जाएगा। यह जानकारी हिमालय मंच के अध्यक्ष एस आर हरनोट ने आज शिमला में मीडिया को दी।
उन्होंने आगे बताया कि इसी अवसर पर संगीत शिरोमणि डॉ.कृष्ण लाल सहगल को हिमाचली लोक संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘‘हिमालय संगीत शिरोमणि सम्मान‘‘ से हिमालय मंच द्वारा अलंकृत किया जाएगा।
इस आयोजन के विशेष अतिथि आईडीबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अरुण कुमार जैन और सम्माननीय अतिथि अभिलाष धीमान, सहायक महा प्रबंधक रहेंगे। हरनोट ने स्थानीय संगीत प्रेमियों से अपील भी की कि वे इन कलाकारों को गेयटी में उपस्थित हो कर अपना स्नेह और आशीर्वाद जरूर दें।
इस आयोजन में हिमाचल के विभिन्न स्थानों से जो लोक गायक और कलाकार भाग ले रहे हैं उनमें शास्त्रीय संगीत में डॉ. सविता सहगल, हिमाचली लोक गायकों में रोशनी शर्मा, भारती शर्मा, हरि प्रकाश, डॉ.राजेश चौहान, हरीश गुप्ता, ओम प्रकाश, जगदीश गौतम, रोहित ठाकुर, आशु तोमर, अरुण ठाकुर और लोक वादकों में रमेश धीमान, सूरज मणि, नरेश धीमान, नरेश कुमार, राजेंद्र चौहान, कुलदीप चौहान और लाभ सिंह तथा लोक नृत्य में रक्षा शर्मा और अनु शर्मा शामिल रहेंगे।
मंच संचालन डॉ. कर्म सिंह, जगदीश गौतम और भानु प्रिय वर्मा संभालेंगे। लोक संगीत का यह कार्यक्रम लगभग हिमाचल के सभी जिलों के लोक संगीत के परिदृश्य को समर्पित रहेगा।