IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

शोभा यात्रा व शिव पूजा से हुआ राज्य स्तरीय कालेश्वर बैसाखी मेले का संजय रतन ने किया आगाज

एप्पल न्यूज, देहरा

शोभायात्रा और कालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कालेश्वर बैसाखी मेले का आज आग़ाज़ हुआ।

विधायक जवालामुखी संजय रतन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह मनकोटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उन्होंने पंजतीर्थी से कालेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई शोभा यात्रा में भाग लिया और ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा अर्चना की।
    संजय रतन ने प्रदेश वासियों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में बैसाखी का महापर्व धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कालेश्वर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बैसाखी मेले का अपना ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। इस मंदिर और यहाँ पे स्नान की महत्ता हरिद्वार के सम्मान है।

उन्होंने कहा कि बैसाखी का त्योहार हमारा पारम्परिक पर्व है जिसे कालेश्वर महादेव मंदिर में राज्य स्तरीय मेले के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि इसका आयोजन राज्यस्तर पर इस दिव्य स्थान में होना हमारे लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि कालेश्वर महादेव में बैसाखी के दिन स्नान से पांच तीर्थों का पुण्य प्राप्त होता है। 
उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति को संजोए रखने हेतु इन मेलों का बहुत महत्व है। प्रदेश सरकार सांस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कलाकारों को मेले में मनोरंजन के लिए बुला रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बैसाखी मेले में आस्था और परंपरा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम भी देखने को मिलेगा। जहां तीन दिनों तक कई नामी कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे और सभी का मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय लोक लाकारों को बुलाया गया है।

इस अवसर पर एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा, एसडीएम जवालामुखी डॉ. संजीव शर्मा, बीडीओ सुरानी अंशु चंदेल, डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा, उपमंडल पुलिस अधिकारी ज्वालाजी आरपी जसवाल, तहसीलदार देहरा कर्म चंद कालिया, तहसीलदार प्रागपुर चिराग शर्मा, तहसीलदार हरिपुर सुरेश कुमार, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग यशपाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

8वीं बाबा भलकू स्मृति कालका शिमला रेल साहित्य यात्रा का पहला दिन, 31 लेखकों ने लिया भाग

Sat Apr 12 , 2025
धनी राम शांडिल ने यात्रा को दिखाई हरी झंडी, लेखक किए सम्मानित एप्पल न्यूज, शिमला हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच द्वारा भाषा और संस्कृति विभाग के सहयोग से लोकप्रिय बाबा भलकू स्मृति कालका शिमला साहित्य रेल यात्रा को आज यहाँ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ(कर्नल) धनी राम शांडिल ने हर […]

You May Like

Breaking News