एप्पल न्यूज, नूरपुर
जिला पुलिस नूरपुर ने नशा माफिया पर बड़ी चोट करते हुए थाना डमटाल के अंतर्गत भदरोया में छापेमारी कर एक महिला और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में नकदी, चिट्टा और सोने-चांदी के गहने भी बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने रविवार को भदरोया निवासी बचनी देवी पत्नी स्व. सतपाल और उसके दोनों बेटों लवजीत उर्फ लब्बा व करण के घर में दबिश दी।

तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से 22.65 ग्राम चिट्टा, 4 लाख 70 हजार रुपये नकद, 101.7 ग्राम सोने के आभूषण, 478 ग्राम चांदी के आभूषण और एक डिजिटल वेट मशीन बरामद की।
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों के खिलाफ पहले से भी थाना डमटाल में चिट्टे के केस दर्ज हैं।
उन्होंने कहा कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी ताकि पूरे नेटवर्क और नशा तस्करी के सरगना का पता लगाया जा सके।
पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस मुहिम का स्वागत किया है।







