IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

नूरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मां-बेटे चिट्टे- नकदी और गहनों संग गिरफ्तार

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, नूरपुर
जिला पुलिस नूरपुर ने नशा माफिया पर बड़ी चोट करते हुए थाना डमटाल के अंतर्गत भदरोया में छापेमारी कर एक महिला और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में नकदी, चिट्टा और सोने-चांदी के गहने भी बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने रविवार को भदरोया निवासी बचनी देवी पत्नी स्व. सतपाल और उसके दोनों बेटों लवजीत उर्फ लब्बा व करण के घर में दबिश दी।

तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से 22.65 ग्राम चिट्टा, 4 लाख 70 हजार रुपये नकद, 101.7 ग्राम सोने के आभूषण, 478 ग्राम चांदी के आभूषण और एक डिजिटल वेट मशीन बरामद की।

एसपी नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों के खिलाफ पहले से भी थाना डमटाल में चिट्टे के केस दर्ज हैं।

उन्होंने कहा कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी ताकि पूरे नेटवर्क और नशा तस्करी के सरगना का पता लगाया जा सके।

पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस मुहिम का स्वागत किया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

मत्स्य पालन विभाग को "गोल्डन महाशीर"  के संरक्षण के लिए मिला प्रतिष्ठित "स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड", CM ने दी बधाई

Tue Sep 23 , 2025
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश के मत्स्य पालन विभाग को सफल कैप्टिव प्रजनन योजना के माध्यम से गंभीर रूप से लुप्तप्राय गोल्डन महाशीर के संरक्षण की दिशा में अनुकरणीय और अग्रणी प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 20 सितंबर, 2025 को नई […]

You May Like

Breaking News