एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत कूट में लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए प्रशासन पहुंचा।
उप मंडल अधिकारी नागरिक रामपुर बुशहर तथा जिला प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इसमें सबसे अधिक राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतें व 12 इंतकाल बरासत मौका पर तस्दीक किए गए। इसके अलावा विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हें संबंधित विभाग के लिए तुरंत कार्रवाई करने हेतु दिया गया और तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही ज्यादातर शिकायतें लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग तथा जल शक्ति विभाग से संबंधित प्राप्त हुई स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान व लोगों के सहयोग से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।
तहसीलदार रामपुर बुशहर जयचंद ने कार्यक्रम की अगुवाई की। दूरदराज के क्षेत्र में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मौके पर लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के मौके पर ही निर्देश दिए गए।