एप्पल न्यूज़, शिमला
शनिवार को हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला में मिला । हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ ने सुक्खू को हिमाचल के नए मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और नववर्ष 2023 की हार्दिक बधाई दी।
बताते चलें हिमाचल प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षा को शुरू हुए 24 वर्ष बीत गए हैं लेकिन आज दिन तक कोई भी तर्कसंगत नीति इनके लिए नहीं बन पाई है तो मुख्यमंत्री से यही अनुरोध किया गया की कंप्यूटर शिक्षकों को पीजीटी आईपी के समकक्ष सेवाएं देने पर समान काम समान वेतन के तहत नियमित सैलरी दी जाए और शिक्षा विभाग में चरणबद्ध तरीके से नियमित किया जाए ।
साथ में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि जो कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सितंबर 2017 से लंबित है उसको दोबारा से शुरू किया जाए ताकि कंप्यूटर शिक्षक जो वर्षों से आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं उनके साथ न्याय हो सके।
मुख्मंत्री ने कंप्यूटर शिक्षक संघ को आश्वस्त किया कि जो द्वी सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया उस पर विचार किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल में राज्य के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पटियाल , राज्य वित्त सचिव वीरेंद्र शर्मा बिलासपुर , जिला के सचिव रजनीश ठाकुर , व प्रेस सचिव सुमन ठाकुर तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।