IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने विभाग के कार्यों की समीक्षा की

एप्पल न्यूज़, शिमला

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज यहां विभाग की कार्यप्रणाली और विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
अनिरुद्ध सिंह ने अधिकारियों को विभाग की सभी योजनाओं का लाभ आमजन को सुनिश्चित करने के लिए दक्षता व समयबद्धता से कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग का कल्याण सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता और सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि विभाग जमीनी स्तर पर कार्य कर सरकार की अनेक योजनाओं को कार्यान्वित करता है।

इसलिए विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का दायित्व है कि वह अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए योजना तैयार करें।  
         उन्होंनें आश्वासन दिया कि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र उचित समाधान किया जाएगा।
       निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज ऋगवेद ठाकुर ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री का स्वागत किया तथा विभाग की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
       बैठक में सचिव पंचायती राज प्रियतु मंडल, अतिरिक्त निदेशक पंचायती राज केवल शर्मा और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

बागवानों के हितों को ध्यान में रख नवोन्मेषी कदम उठा रही है हिमाचल सरकार, "ऑफिस टू ऑर्चर्ड" कार्यप्रणाली को देंगे बढ़ावा- जगत नेगी

Fri Jan 20 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने यहां उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सेब के लिए जाना जाता है तथा फल उत्पादन प्रदेश के […]

You May Like