एप्पल न्यूज, शिमला
शिमला के प्रतिष्ठित सेंट बीड्स कॉलेज के (ऑनर्स) बायोटेक्नोलॉजी बीएससी की अर्चना मल्लिक ने अखिल भारतीय रैंक 4 (चार) के साथ राष्ट्रीय स्तर की GAT-B 2023 परीक्षा उत्तीर्ण की है।
परीक्षा में उन्हें 82.71 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 11 (ग्यारह) के साथ JAM 2023 भी क्वालिफाई किया है।
अर्चना पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्येतर गतिविधियों में भी हमेशा एक सतत छात्रा रही हैं और अब वह आईआईटी-बॉम्बे से बायोटेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल करेंगी।
इसके अलावा बीएससी की निवेदिता शर्मा, तन्वी बिष्ट, संजना गुप्ता और शैवी डोगरा।
सेंट बीड्स के (ऑनर्स) बायोटेक्नोलॉजी के अंतिम वर्ष ने पूरे भारत में डीबीटी प्रायोजित संस्थानों में बायोटेक्नोलॉजी में मास्टर में प्रवेश के लिए जीएटी-बी 2023 परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।