एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिन बारिश से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 13 अगस्त तक प्रदेश के कुछ एक हिस्सो में ही बारिश की आशंका जताई है जबकि 13 अगस्त के बाद एक बार फिर प्रदेश में भारी बरसातों का दौर देखने को मिल सकता है।
इस दौरान मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में अलर्ट भी जारी किया गया है.ओर कई हिस्सों एम तेज बारिश की आशंका जताई है।
वही आगामी चार दिन मौसम साफ रहने और लैंडस्लाइड की घटनाओं को लेकर भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अभी मानसून का दौर जारी रहने वाला है लेकिन आगामी चार दिन मानसून कमजोर रहेगा। इस दौरान प्रदेश में निम्न और मध्यम स्तर की बारिश रहने की संभावना है।
वहीं 13 अगस्त के बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम करवट लेगा और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बरसात दर्ज की जा सकती है।
सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इसको लेकर प्रदेश में अलर्ट भी जारी किया जा सकता है।
इसके अलावा फिलहाल राज्य में लैंडस्लाइड को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है जबकि आगामी कुछ दिनों में बारिश कम देखने को मिलेगी।
लेकिन लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ सकती है। इसके अलावा सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मॉनसून का यह दौर सितंबर महीने तक जारी रहने की संभावना है।