एप्पल न्यूज, शिमला
चार दिन से चल रही जिला परिषद कर्मचारी एवं अधिकारी महासंघ की अनिश्चितकालीन काम छोड़ो हड़ताल के बाद आज पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह के साथ कर्मचारीयों की बैठक बेनतीजा रही है और कर्मचारियों ने हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया है।
जिला परिषद कैडर के कर्मचारी व अधिकारी लंबे अरसे से उन्हें पंचायती राज विभाग में मर्ज करने की मांग कर रहा है जिसको लेकर सरकार की तरफ से केवल आश्वासन ही मिल रहा है।
वी ओ
जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि आज बैठक में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के साथ दो दौर की वार्ता हुई।
इसमें मंत्री की तरफ से आगामी कैबिनेट बैठक में मांगों को लेकर कैबिनेट सब कमेटी का गठन करने की बात कही गई है और 15 दिन के भीतर कमेटी वित्तीय अनियमितों को दूर करने को लेकर आश्वासन मिला है।
लेकिन ज़िला परिषद कैडर कर्मचारी पंचायती राज विभाग में मर्ज करने की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर सरकार का रवैया नकारात्मक है।
इसलिए जिला परिषद कर्मचारी व अधिकारी महासंघ ने हड़ताल को मांग पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन काम छोड़ो हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में लगभग 4700 जिला परिषद कैडर कर्मचारी व अधिकारी कार्यरत हैं जो लम्बे समय से पंचायती राज विभाग में मर्ज करने की मांग कर रहे हैं।