अनशन तोडो .मांगों पर करेंगें गंम्भीरता से अमल :-अधिशाषी अभियंता
एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा निरमंड
लोक निर्माण उपमंडल आनी व दलाश के अंतर्गत जाओं क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने और कोफरीधार से कोहिला सड़क को पक्का करने तथा कोफरीधार से वाया बरजेई थुआ सड़क का कार्य जल्द शुरू करने की मांग लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों का धरना मंगलवार को एक्सईएन के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया।
विभाग के अधिशाषी अभियंता निरमंड संजय शर्मा तथा सहायक अभियंता ज्ञान भारती ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द की दशा को जल्द सुधारा जाएगा।
कनिष्ट अभियंता की मोजुदगी में अनशन को बिधिबत रुप से तोड़ा गया । एक्सईएन ने बताया कि दोनों सड़कों को लेकर एफसए चीफ इंजिनियर को भेज दी गई है।
उन्होंने कहा कि सड़क को ठीक करने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पदमप्रभाकर की अगुआई में फिर से एक मांगपत्र सौंपा गया।
अगर मांगों पर सरकार या बिभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा ठोस तरीके से काम नहीं हुआ तो 20 नंबम्वर को बडा प्रदर्शन किया जाएगा। 20 को ही अगले संघर्ष का फैसला होगा।