एप्पल न्यूज, शिमला
करीब 6 मास से चल रही हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी talent प्रतियोगिता ” Himalayans Got Talent” का जे. पी विश्व विद्यालय वाकना घाट सोलन में आज Grand Finale Round के साथ समापन हुआ.
बतौर निर्णायक इसमें बॉलीवुड सितारे आलमगिर खान समेत हिमाचल के करनेल राणा समेत दर्जनों नामी सितारे मौजूद रहे l पूरे प्रदेश से ऑडिशन लेने के बाद सैंकड़ों प्रतिभागियों ने इसमें अपने हुनर का जलवा बिखेरा l
गायकों की श्रेणी में विजेता का ताज 12 वर्षीय बाल कलाकार मास्टर् भाविक राजा को दिया गया l गौरतलब है पिछले काफी अर्से से इस हुनरबाज ने अपने सुरीले स्वरो से दर्शकों के दिल मे वास किया है l
प्रतियोगिता के इस grand finale में चार राउन्ड रखे गए थे, जिनमे मास्टर भाविक ने
1. बांका मुल्का हिमाचल
- जब दीप जले आना
- बहुत प्यार करते हैं तुमको
- छाप तिलक सब छीनी
गीत गाकर सबका मन मोह लिया तथा प्रदेश का सबसे बड़ा खिताब अपने नाम किया l इससे पहले भी इतनी छोटी उम्र में यह बाल कलाकार कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है जिनमे प्रमुख है - प्रदेश स्तर की गायन प्रतियोगिता “देवभूमि वॉयस ” के विजेता
- चुनाव के दौरान जिला शिमला के ” चुनाव आइकन “
3.” बुशहर एम्बेसडर ” नाम से सम्मानित - राष्ट्रीय स्तर के “आचार्य वशिष्ट संगीत सम्मान ‘ से सिरमौर कला संगम द्वारा सम्मानित
- पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा इसके गीत विमोचन के दौरान एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देना l
- मुख्यमंत्री सुखु के परिवार पर गीत बनाया तथा स्वयं मुख्यमंत्री ने ही विमोचन के दौरान इसे सम्मानित किया l
- इतनी छोटी उम्र में लगभग 40 कवर गीत रिकार्ड करना भी छोटी उपलब्धी नहीं l
इसी तरह यह सितारा दिन प्रतिदिन अपनी मेहनत और लगन से बुलंदियों की ऊंचाई पर चलता जा रहा है l मास्टर भाविक के आदर्श, गुरू एवं पिता डॉक्टर कपिल शर्मा चिकित्सक होने के साथ प्रदेश के अग्रणी गायक कलाकारों में से एक है l