एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में विचाराधीन होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल को लेकर प्रदेश सरकार बनाम ओबरॉय ग्रुप मामले में अगली सुनवाई अब 24 नवंबर को होगी।
इससे पहले बीते शनिवार को कोर्ट के ऑर्डर के बाद प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन तब सरकार के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर रोक लगा दी।
सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तारीख दी थी आज प्रदेश सरकार की ओर से अदालत से समय मांगा गया है जिसके बाद हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई 24 नवंबर को तय की है।
ओबरॉय ग्रुप के वकील राकेश्वर लाल सूद ने बताया की हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में मामले पर आज सुनवाई हुई जिसमें सरकार की ओर से दिल्ली से वकील ने वर्चुअली अदालत में सरकार का पक्ष रखा और अदालत से समय मांगा गया।
जिस पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने सुनवाई के लिए 24 नवम्बर की तारीख दी है जिसमें सरकार की तरफ से वकील अपना पक्ष रखेंगे।