IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

PWD के तहत लाये जाएंगे पंचायतों द्वारा निर्मित संपर्क मार्ग–कुलदीप सिंह पठानिया

एप्पल न्यूज़, बनीखेत तुन्नुहट्टी
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा निर्मित सभी संपर्क मार्गों को चरणबद्ध ढंग से लोक निर्माण विभाग के तहत लाया जाएगा ।
वे कैहलू में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे । उन्होंने इस दौरान 89 लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाले कैहलू-रैणा संपर्क मार्ग का शिलान्यास भी किया ।
उन्होंने कहा कि कैहलू-रैणा संपर्क मार्ग को संग्रेहण तथा बलेरा गांव तक विस्तार दिया जाएगा ।


भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत सड़क निर्माण को लेकर अपने प्रतिबद्धता की बात दोहराते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि दिसंबर 2026 तक सभी गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी ।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याण को आधार मानकर विकास कार्य को सुनिश्चित बना रही है ।
उन्होंने इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र भी अपने संबोधन में किया ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण मल्होत्रा, एसडीएम पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, जल शक्ति राजेश मोगरा, विद्युत राजीव ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्षपुरी, विद्युत अंग्रेज सिंह, उप प्रधान ग्राम पंचायत नैनीखड्ड संजीव कुमार सहित साथ लगती पंचायत के प्रतिनिधि व गण मान्य लोग मौजूद रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

चम्बा के सलूणी में अग्निकांड, 2 मकान, 2 गौशालाओं समेत 20 मवेशी चढ़े आग की भेंट

Fri Jan 5 , 2024
एप्पल न्यूज़, चम्बाचम्बा जिला में सलूणी क्षेत्र के गॉव प्रीयुंगल में कल एक अग्निकांड में 2 मकान, 2 गौशालाओं समेत 20 मवेशी आग की भेंट चढ़ गए। जानकारी के अनुसार घटना में सुरेश कुमार और पृथ्वी राज के मकान में आग ललगने से ये हादसा पेश आया।आग में मकान के […]

You May Like