IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

ब्रेकिंग- विक्रमादित्य सिंह “रोते हुए” ने मंत्री पद से दिया “इस्तीफा”, वीरभद्र सिंह को जो रिज पर दो गज जमीन न दे पाए उनका साथ कैसा..!

एप्पल न्यूज, शिमला

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार कांग्रेस की थी हमने पूरा प्रयास किया की काम करें लेकिन मुझे ह्यूमिलेट किया गया। उदघाटन करने पर भी नोटिस दिए गए। लेकिन हम डीबीएनई वाले नहीं। अपनी लक्ष्मण रेखा जानता हूं और किसे सम्मान देना है पता है। हमने की का समर्थन और गलतंका विरोध किया है।
अगर हमारी आवाज या अस्तित्व को दबाने या मिटाने का प्रयास करेगा तो टॉलरेट नहीं करूंगा।


बीते दो दिन में जो हुआ हमने पार्टी हाई कमान को अवगत्नकर्व दिया हैं ।जनभावना से पार्टी को बता दिया है। अब जो वो करे।
दुःख और भारी मन के साथ बता रहा हूं कि जिसके नाम पर जनता ने वोट दिया, उसे दो गज जमीन भी नहीं मिली।
रुआंसे होकर कहा कि दो गज जमीन मूर्ति लगाने के लिए रिज पर नहीं मिली। हम इमोशनल लोग हैं पद से लेना देना नहीं। हमें रिगार्ड नहीं मिला। भावनात्मक रूप से बहुत दुःखी हूं। पार्टी हाईकमान को बताया लेकिन ये नहीं हुआ।
पुत्र के रूप में मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। पार्टी संज्ञान ले। आज इतना कहा कि पार्टी का हर तरह से साथ दिया कल भी पार्टी के आदेश को माना। विश्वास बरकरार रखा। आगे भी लक्ष्मण रेखा से बाहर नहीं निकलूंगा।
वर्तमान परिस्थिति में मेरा इस सरकार में बने रहना ठीक नहीं। इसलिए मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
अपने लोगों से बात कर विचार कर कोर्स ऑफ एक्शन तय होगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

Breaking- हिमाचल विधानसभा से निष्कासित 15 विपक्षी विधायकों को बाहर निकालने के लिए बुलाए मार्शल, हंगामा

Wed Feb 28 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला इस सत्र में पहली बार मार्शल बुलाकर हिमाचल विधानसभा के भीतर से निष्कासित भाजपा विधायकों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। लेकिन भाजपा विधायकों के दबाव में हिम्मत नहीं कर पा रहे है मार्शल। रणधीर शर्मा बेहोश हो गए हैं जिनके लिए डॉक्टर बुलाने […]

You May Like

Breaking News