IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

एनजेएचपीएस झाकड़ी में 53वे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

एप्पल न्यूज, झाकड़ी

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में इस वर्ष “पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व पर ध्यान दें” थीम पर आधारित राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह दिनांक 4 मार्च से 10 मार्च, 2024 तक मनाया जायेगा।

इस सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 4 मार्च को मुख्य अतिथि महाप्रबंधक वित एवं लेखा विवेक भटनागर द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा झण्डा फहरा कर किया गया ।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत एसजेवीएन सॉन्ग को सस्वर गाया गया। इसके पश्चात मुख्यातिथि द्वारा सभी उपस्थित कर्मियों को सुरक्षा-शपथ दिलायी गई।

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन निरंतर निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रीमति गीता कपूर के कुशल मार्गदर्शन में अपना सर्वोत्तम देता आ रहा है।

परियोजना प्रमुख श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं परियोजना की सुरक्षा हेतु समय-समय पर अनेक जागरूकता कार्यक्रम को कर्मियों के बीच प्रतिपादित किया जाता है।

इसका मुख्य उद्देश्य परियोजना की सुरक्षा और लोगों को किसी भी प्रकार की हानि से बचाना है। इसी प्रकार हम अपनी परियोजना को दुर्घटना मुक्त बना सकते है।

सर्वप्रथम राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर सीआईएसएफ अग्नि विंग द्वारा वर्ष भर में किए गए कार्यों से संबधित जानकारी श्री प्रद्युत ( प्रबंधक सेफ्टी ) द्वारा सभी को प्रदान की गई।

इसके पश्चात सीआईएसएफ- अग्नि विंग कर्मियों द्वारा सुरक्षा संयंत्रों प्रचालन एवं आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूद सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को दी गई।

इस अवसर मुख्यतिथि महोदय ने कहा कि यह हम सभी के लिए बहुत आवश्यक है कि हमारी और परियोजना की सेफ्टी हमेशा सुचारू रूप से बनी रहे। इसी हेतु सीआईएसएफ अग्नि विंग की पूरी टीम कड़ी मेहनत और लगन से हमेशा कार्य करते रहते है।

इस अवसर पर परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। साथ ही कार्यक्रम में सीआईएसएफ के अग्निशमन की टीम उपस्थित रही ।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल सरकार ने 4 IPS अधिकारीयों के किए तबादले, अनुपम शर्मा होंगे DIG जेल

Mon Mar 4 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल सरकार ने 4 IPS अधिकारीयों के तबादले किए हैं। बिमल गुप्ता IG वेलफेयर जबकि अनुपम शर्मा को DIG जेल के पद पर तैनाती दी है। इसी तरह राहुल नाथ को DIG विजिलेंस और ACB aur रंजन चौहान कानून व्यवस्था के DIG ka जिम्मा संभालेंगे।

You May Like

Breaking News