एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है। इससे अगले छह दिन तक पहाड़ों पर बारिश होगी। इस दौरान अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में हल्का हिमपात भी हो सकता है।
मौसम विभाग ने आज और कल के लिए आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद प्रदेश के मैदानी हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आज भी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। कल प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। 20 अप्रैल के लिए आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से बारिश के बाद तापमान में कमी दर्ज की जाएगी।