एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल सरकार ने कोड ऑफ कंडक्ट खत्म होते ही 2 IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दी हैं।
सरकार ने मुख्यमंत्री के गृह जिला में SP को बदल दिया है। अब हमीरपुर जिला में भगत सिंह को “SP” Ka जिम्मा सौंपा है।
वहीं हमीरपुर में तैनात SP पदम चंद को कमांडेंट 3rd. बटालियन पंडोह में तैनात किया है। ये आदेश जनहित में तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।