एप्पल न्यूज़,शिमला
शिमला के समीप मशोबरा में एक बोलेरो केम्पर जीप के खाई में गिरने के कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथ बैठा एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल का उपचार मशोबरा अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस थाना ढली के अनुसार हादसा मशोबरा के तारापुर में हुआ है। बोलेरो केम्पर HP 30- 6591 गहरी खाई में गिरी। जिसमें चालक बलवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

IMG_20251207_105330
Next Post
एक सरकारी कर्मचारी
Mon Apr 27 , 2020
कहने वाले कहते रहे,निकम्मे हैं सरकारी !आज इस विकट दौर में,काम आए सरकारी !कोई न आते पास मरीज के,दवा पिलाते सरकारी ।कोई न इनके हाथ लगाते ,मल मूत्र उठाते सरकारी !कोई न इनको रोक पाते,पत्थर खाते सरकारी ।चौराहों पर चौबीसों घण्टे ,पाठ पढ़ाते सरकारी !स्कूलों में बारातियों सी ,खातिर करते […]





