IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

तुर्की में आंचल ने अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग कप में पाया तीसरा स्थान

कुल्लू

तुर्की में फ़ैडरेशन अंतर्राष्ट्रीय स्कींइग फिस द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग कप में मनाली की रहने वाली आंचल ठाकुर ने भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है।

आंचल ठाकुर ने इस प्रतियोगिता मे तीसरा स्थान हासिल किया है।

\"\"

आँचल इस स्कीइंग प्रतियोगिता में फिस इवैंट में पदक जीतने वाली भारत की पहली स्कीयर भी बन गई है।

इससे पहले आज तक किसी भी इंडियन खिलाड़ी ने यह मुकाम हासिल नहीं किया है।
उन्होंने तीसरे स्थान पर रहकर न केवल भारत को पदक दिलाया है।

बल्कि 9 फरवरी, 2018 से दक्षिण कोरिया में आयोजित होने जा रहे शीतकालीन ओलिम्पिक के लिए भी क्वालीफाई होने की संभावना बढ़ गई है।

आंचल की इस उपलब्धि से मनाली घाटी में खुशी की लहर है।

आंचल सहित हिमांशु ठाकुर व एलविन ठाकुर मनाली के 3 युवा खिलाड़ी दिसम्बर महीने से ऑस्ट्रिया की ढलानों में बर्फ के ऊपर स्कींइग के गुर सीख रहे थे।

दक्षिण कोरिया के पियोगचंग की बर्फ से लदी ढलानों में सफलता प्राप्त करने को लेकर तीनों युवा खिलाड़ी कड़े प्रशिक्षण से गुजरे हैं।
ऑस्ट्रिया में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात तीनों खिलाडिय़ों ने तुर्की के रेसिंग स्कूल से भी प्रशिक्षण प्राप्त किया।

हिमांशु ठाकुर इससे पहले रूस में आयोजित शरद ओलिम्पिक खेलों में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं।

एलविन कंवर वर्ष 2017 में स्वीडन में आयोजित हुई शरद खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

आंचल ठाकुर यूथ ओलिम्पिक में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा चुकी हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

खुद्दारी की दौलत

Thu Jan 11 , 2018
लघु कथा लगभग दस साल का बालक आंटी जी का गेट बजा रहा है। आंटी जी ने बाहर आकर पूंछा \”क्या है ? \” \”आंटी जी क्या मैं आपका गार्डन साफ कर दूं ?\” \”नहीं, हमें नहीं करवाना।\” हाथ जोड़ते हुए दयनीय स्वर में \”प्लीज आंटी जी करा लीजिये न, […]

You May Like

Breaking News