IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

हिमाचल में 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 10 मंडियों में होगी गेहूं की खरीद

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रबी खरीद सीजन 2025-26 में किसानों से गेहूं की खरीद और अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि रबी खरीद सीजन के दौरान किसानों से गेहूं की खरीद बढ़े हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। गेहूं की खरीद हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसके दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से फतेहपुर, रियाली, मिलवां, नगरोटा-बगवां, पांवटा साहिब, धौलाकुंआ, मार्किट यार्ड नालागढ, बद्दी मालपुर, टकारला, रामपुर में 10 मंडियां स्थापित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में गेहूं की खरीद की अवधि रबी फसल की बुआई व कटाई के दृष्टिगत 8 अप्रैल, 2025 से 15 जून, 2025 तक निर्धारित की गई है। किसानों से गेहूं की खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल hpappp.nic.in पर पंजीकरण 8 जनवरी, 2025 से आरम्भ कर दिया गया है।

उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि इस सुविधा से जुड़ने के लिए वे सम्बन्धित जिला के नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले व सम्बंधित क्षेत्रीय प्रबन्धक, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति से सम्पर्क करें।

उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं की फसल की सही कीमत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा यह खरीद की जा रही है।
उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल का ब्योरा पोर्टल पर दर्ज करने के उपरांत फसल चयनित मण्डी में लाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अनुसार दो दिन के भीतर किसानों को भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए मण्डियों में आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत SJPNL और स्वेज इंडिया ने दिया कर्मचारियों दिया प्रशिक्षण 

Thu Mar 6 , 2025
10 मार्च को समापन समारोह, बेहतरीन सुरक्षा उपाय अपनाने वाल कर्मचारी होंगे सम्मानित एप्पल न्यूज, शिमला शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड (एसजेपीएनएल) और सूज इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ढली स्थित कार्यालय में में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन […]

You May Like

Breaking News