एप्पल न्यूज़, रोहड़ू
रोहड़ू के समोली गांव में आतंक मचा रहे तेंदुए को आखिरकार वैन विभाग और पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पिंजरे में कैद कर ही लिया। काफी दिनों से लोगों को परेशान कर रहे तेंदुए के पकड़े जाने से लपगों ने राहत की सांस ली है।

तेंदुआ कई दिनों से समोली गांव मे था। बीती रात उसे wild life की टीम ,वन विभाग , पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा पकडा गया है जिसे wild Life की टीम ने अपने साथ पिजरे मे बंद कर शिमला पहुंचा लिया है जहां उसे टूटीकंडी चिड़ियाघर में रखा जाएगा।