IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

कुमारसेन में 7 नवम्बर को \”सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम\”

एप्पल न्यूज़, कुमारसेन

हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी, मंथन साहित्य मंच, हिमवाणी संस्था एंव हिमाचल फिल्म सिनेमा के संयुक्त तत्वावधान में एक \”सांस्कृतिक एंव साहित्यिक कार्यक्रम\” सरस्वती विद्या मंदिर कुमारसैन के सभागार में वीरवार प्रातः 10बजे से 3बजे तक आयोजित किया जाएगा।

\"\"

इस कार्यक्रम में हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के सचिव डॉ कर्म सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगें।

साहित्यकारों सहित इस कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों, कॉलेज एंव अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं तथा लोक संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्थानीय लोगों की प्रस्तुतियां रहेगी।

कार्यक्रम में कवि सम्मेलन के साथ-साथ लोक नृत्य, एकल गीत, लघुनाटिका, पारम्परिक गीत आंचडी, पहाड़ी लोकगीत, जति आदि की प्रस्तुतियों से लुप्त होती संस्कृति को भी सहेजने का प्रयास करते हुए मंच के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए संजीव कुमार, कल्पना गांगटा, ज्ञानी शर्मा द्वारा संचालित हिमवाणी संस्था शिमला, हितेंद्र शर्मा द्वारा संचालित मंथन साहित्य मंच कुमारसैन, वरिष्ठ साहत्यकार एवं कहानीकार एस. आर. हरनोट द्वारा संचालित हिमालय साहित्य मंच, परिवर्तन काव्य मंच, सर्जक,नवल प्रयास, हिमालय विलोसिटी, हिमाचल फिल्म सिनेमा आदि संस्थाएं अपने अपने स्तर पर साहित्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है।

पहाड़ी बोली, पारम्परिक गीत आंचडी, विवाह गीत, पहाड़ी लोकगीत, जति आदि लुप्त होती पहाड़ी लोक संस्कति को भी सहेजने में हमेशा वचनबद्ध है और लोक साहित्य को गांव के अंतिम मुंडेर तक पहुंचाने का यह प्रयास भविष्य में भी ज़ारी रहेगा ताकि आने वाली पीढ़ी तक लोक साहित्य का ये अनमोल खज़ाना सरंक्षित रह सके। हमारा ये प्रयास तभी सफल होगा जब हम सब मिलकर इस दिशा में काम करेगे।

कलम के सिपाही, बुद्धिजीवी, साहित्य प्रेमी यदि साथ मिल कर इस दिशा में काम करना चाहें तो उपरोक्त संस्थाएं उन्हें मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करेगी और पुरस्कृत भी करेगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

नाट्य प्रतियोगिता में पथ जमशेदपुर की प्रस्तुति \"खामोश अदालत जारी है\" को प्रथम पुरस्कार

Sun Nov 10 , 2019
एप्पल न्यूज़, शिमला अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में पथ जमशेदपुर के नाटक खामोश अदालत जारी है को प्रथम पुरस्कार। सार्थक सांस्कृतिक संघ,करनाल द्वारा काली बाड़ी मन्दिर हाल में कई गई चार दिवसीय अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में पथ जमशेदपुर की प्रस्तुति \”खामोश अदालत जारी है\” को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। […]

You May Like

Breaking News