एप्पल न्यूज, बैजनाथ/कांगड़ा
बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के महेशगढ़ गांव में आज सुबह एक हृदयविदारक घटना में आसमानी बिजली गिरने से 150 से अधिक भेड़-बकरियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
यह दुखद समाचार गांव के स्थानीय निवासी अश्विन कपूर द्वारा साझा किया गया, जिन्होंने बताया कि इस हादसे से उनके परिवार को अपार आर्थिक क्षति हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा और एसडीएम बैजनाथ देवी चंद ठाकुर को फोन के माध्यम से अवगत करवाया गया।
प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है तथा पीड़ित गद्दी परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि मौके पर जल्द ही टीम भेजी जाएगी और आवश्यक राहत एवं पुनर्वास कार्य तत्काल शुरू किया जाएगा। इस कठिन समय में पूरा क्षेत्र गद्दी समुदाय के इस परिवार के साथ खड़ा है।