IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

लोकतंत्र की हत्या पर उतारू हो गई है भाजपा, ED और CBI का दुरूपयोग घोर निंदनीय -नरेश चौहान

एप्पल न्यूज, शिमला

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है जिसने देश को आजाद करवाने और देश को विकास की राह पर आगे ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

आज केन्द्र की भाजपा सरकार ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरूपयोग कर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और इसकी सरकारों को दबाने का प्रयास कर रही है।

भाजपा एक सोची समझी साजिश के तहत लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है तथा अपनी सत्ता को बरकरार रखने और अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस प्रकार के हथकण्डे अपना रही है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा ईडी के माध्यम से हमारी पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी तथा राष्ट्रीय महासचिव एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर नेशनल रेहाल्ड से जुडे एक मामले में चार्जशीट दाखिल की है।

भाजपा द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत हमारे राष्ट्रीय नेताओं की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है जिसकी हमारी पार्टी पुरजोर निन्दा करती है ।

चौहान ने कहा कि भारत में जहां भी भाजपा की सरकारे हैं, वहां ना तो कोई ईडी है और ना ही कोई सीबीआई है लेकिन जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकारे हैं, वहां झूठे मामले दर्ज कर हमारे नेताओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और उनके खिलाफ झूठे मुकद्दे दर्ज कर परेशान किया जा रहा है।

देश के प्रमुख समाचार-पत्र नेशनल हैराल्ड का मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की आजादी से पहले की अपनी संस्था है।

उसके बारे में कांग्रेस पार्टी ने जो फैसले लिए हैं वह अपने विवेक और पूरे नियमों के तहत लिए हैं। इसलिए हमारी पार्टी भाजपा के इस निन्दनीय फैसले के खिलाफ पूरे भारत में आन्दोलन करेगी और भाजपा की झूठी नीतियों के बारे में लोगों को सचेत करेगी।

मीडिया सलाहकार ने कहा कि भाजपा कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर ज्यादतियां करने पर उतारू हो गई है। प्रायः यह देखा गया है कि जब भी किसी राज्य का चुनाव आता है तो भाजपा इन एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दलों की छवि को खराब करने का प्रयास करती है लेकिन देश की जनता सब जानती है, वह निश्चित तौर पर इन ज्यादतियों का माकूल जवाब देगी।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर कटाक्ष करते हुए नरेश चौहान ने कहा कि उन्होंने पांच वर्ष तक प्रदेश का समय खराब किया और उनकी निष्क्रिय कार्यप्रणाली के कारण हमारा प्रदेश पिछड़ गया लेकिन हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए जिस तरह से जनहितकारी नीतियांे एवं विकासात्मक कार्यक्रमों को चला रही है, वह अपने आप में एक मिसाल है।

उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने पिछडे एवं जनजातीय क्षेत्रांे में राज्य स्तरीय समारोहों का आयोजन कर यह बताने का प्रयास किया है कि वहां के लोग भी इस सरकार का महत्वपूर्ण अंग हैं और सरकार हमेशा उनके साथ है।

मुख्यमंत्री ने उन लोगों के बीच जाकर उनकी बात को सुनकर उनकी दुख-तकलीफ को दूर करने का भी प्रयास किया है।

विमल नेगी मामले में चर्चा करते हुए नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा इस मामले में घटिया राजनीति कर रही है और सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उनके निधन से दुखी है और इस मामले की निष्पक्ष जांच कर उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार भी चाहती है कि इस मामले की सच्चाई लोगों के सामने आए ।

मुख्यमंत्री ने खुद सरकार के वरिष्ठ अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा था और उनकी रिपोर्ट आ गई है ।

उन्होंने विपक्ष के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसी भी अधिकारी को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।

Share from A4appleNews:

Next Post

नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दायर करने के विरोध में कांग्रेस ने शिमला में किया धरना प्रदर्शन

Wed Apr 16 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला प्रदेश कांग्रेस ने यहां ईडी ,प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में  आरोप पत्र दायर करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष […]

You May Like

Breaking News