एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक नाई (बार्बर) के उस्तरे से 8 महीने बाद कुल्लू के आनी से शिमला आए युवक का गला रेत दिया गया।
युवक का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है और वह फिलहाल, बोलने की हालत में नहीं है और उसका बीती रात को ऑपरेशन हुआ है।
उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार युवक और नाई के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और गुस्से में आकर नाई ने उस्तरे से हमला कर दिया।

मामला मंगलवार का है जब अक्षय अपने घर कैथु से ताराहॉल अपने दोस्तों से मिलने गया था लेकिन कुछ देर बाद घरवालों को किसी ने सुचना दी आपके बेटे की हालत ठीक नहीं है जिसके बाद मौके पर लोग पहुंचे तो युवक का गला बुरी तरिके से लहू लुहान था ।
ऐसे में अनजान लोगों ने एम्बुलेंस बुलाई और युवक को IGMC अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टरो का कहना था कि जल्द ऑपरेशन करना पड़ेगा, परिजनों ने जैसे तैसे पैसे उधार लेकर ऑपरेशन करवा लिया।
अक्षय की माँ बिमला ने अमन नामक युवक पर आरोप लगाया और .कहा कि आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। रोते हुए पीड़ित की माँ ने कहा कि उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है।
वो दिहाड़ी मजदूरी करके घर का खर्च चलाते है उनके पास कोई हेल्थ कार्ड भी नहीं है जिससे उनके बेटे का इलाज मुफ्त में हो पाए।
उधर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस आईजीएमसी पहुंची और अक्षय की एमएलसी रिपोर्ट प्राप्त की जिसमे तेज धार हथियार से हमले की पुष्टि हुई है ।