नेशनल व स्टेट अवॉर्डी शिक्षकों को 2 व 1 साल सेवा विस्तार की अधिसूचना जारी, मंच ने जताया आभार

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश पुरस्कृत शिक्षक मंच के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय एव राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सेवा विस्तार प्रदान करने पर समस्त शिक्षकों की ओर से प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब हो कि पुरस्कार हासिल करने वाले शिक्षकों को देश की प्रत्येक राज्य सरकार सम्मान स्वरूप विशेष सुविधाएँ प्रदान करती हैं जिससे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा सके।

सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए वीरेन्द्र कुमार ने विभाग से अनुरोध किया है कि पुरस्कृत शिक्षकों को सरकार द्वारा प्रदत सेवा विस्तार को संबंधित शिक्षक की सर्विस बुक में दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में लाभार्थी शिक्षकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े ।

मंच के अध्यक्ष ने विभाग से यह भी अपील की है कि प्रदेश भर के पुरस्कृत शिक्षकों की एक अकादमी बनाई जाए जहाँ शिक्षा की बेहतरी पर चर्चा संभव बनाई जा सके।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में "सूखे की स्थिति" 56% कम बारिश से कृषि, बागवानी और जल संकट की आशंका

Thu Feb 13 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष अब तक बारिश का ग्राफ सामान्य से 56% कम रहा है, जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में सूखे जैसी स्थिति बनने की आशंका है। फरवरी माह में आमतौर पर हिमाचल में 36.8 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार अब तक मात्र […]

You May Like

Breaking News