Breaking- हिमाचल सरकार ने किया “राज्य चयन आयोग” का गठन, IFS राजीव कुमार चेयरमैन और 2 सदस्य बनाए

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल सरकार ने बीते करीब दो साल से भांग किए “राज्य चयन आयोग” का नए सिरे से गठन कर दिया है। हाल ही में वन विभाग के मुखिया PCCF पद से रिटायर हुए IFS राजीव कुमार को चेयरमैन नियुक्त किया गया है जबकि 2 सदस्य भी बनाए गए हैं।

राज्य चीन आयोग के सदस्यों में कोमोडोर रूपन बेंबे और पूर्व है सुखदेव सिंह को नियुक्त किया गया है। इन सभी की नियुक्ति दो वर्षों के लिए की गई है। अब उम्मीद है कि जल्द ही आयोग फंक्शनल होगा और रोजगार की राह देख रहे बेरोजगार युवाओं की नौकरी की चाह पूरी होगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

लो जी- संजौली "अवैध मस्ज़िद निर्माण" के लिए "जयराम ठाकुर" ने दिए थे 12 लाख, आज भाजपा कर रही राजनीति, अब होगी पूरी "जांच"- अनिरूद्ध सिंह

Thu Sep 12 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला संजौली अवैध मस्ज़िद निर्माण में आज उस समय नया मोड़ आ गया जब सुक्खू कांग्रेस सरकार के दो मंत्रियों ने बड़ा खुलासा किया। खुलासा भी ऐसा कि भाजपा की नींव हिला दी। हिंदू मुस्लिम को बांटने की राजनीति करने वाली भाजपा का दोहरा चरित्र सामने ला दिया। […]

You May Like