एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल सरकार ने बीते करीब दो साल से भांग किए “राज्य चयन आयोग” का नए सिरे से गठन कर दिया है। हाल ही में वन विभाग के मुखिया PCCF पद से रिटायर हुए IFS राजीव कुमार को चेयरमैन नियुक्त किया गया है जबकि 2 सदस्य भी बनाए गए हैं।
राज्य चीन आयोग के सदस्यों में कोमोडोर रूपन बेंबे और पूर्व है सुखदेव सिंह को नियुक्त किया गया है। इन सभी की नियुक्ति दो वर्षों के लिए की गई है। अब उम्मीद है कि जल्द ही आयोग फंक्शनल होगा और रोजगार की राह देख रहे बेरोजगार युवाओं की नौकरी की चाह पूरी होगी।