IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

बिलासपुर जिला से अब तक लिए 5283 सैंपल, डीसी राजेश्वर गोयल बोले- हर स्थिति से निपटने को तैयार

6

एप्पल न्यूज़, बिलासपुर

पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित गरामोड़ा बेरियर पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आस पास का इलाका सील कर दिया गया है. जहां एक ओर पुलिस कांस्टेबल के संपर्क में आये 50 पुलिस कर्मियों सहित डीएसपी नैनादेवी को कोरेंटीन कर सैंपल लिए जा रहे है तो वहीं पुलिस लाइन बिलासपुर से नई फ़ोर्स तैनात की गई है।

\"\"

वहीं कोरोना पॉजिटिव मामले के सामने आने के बाद कॉटेन्मेंट जोन व बफर जोन के सम्बंध में जानकारी देते हुए बिलासपुर डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि गरामोड़ा बेरियर को छोड़कर साथ लगते अन्य इलाकों को काँटेन्मेंट जोन में रखा गया है जबकि स्वारघाट के ग्राम पंचायत कुटेहला का वार्ड नम्बर 06 को काँटेन्मेंट जोन में रखा गया है जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट से पेट्रोल पंप तक का एरिया है जिसमे पुलिस स्टेशन स्वारघाट सहित कुछ बाजार का इलाका आता है सील कर दिया गया है।

वहीं राजेश्वर गोयल ने काँटेन्मेंट जोन के चंडीगढ़-मनाली एनएच 205 पर स्थित होने के चलते यहां से आवाजाही को परमिशन तो दी गयी है मगर किसी भी वाहन के काँटेन्मेंट जॉन में रुकने पर पूर्ण तरह से पाबन्दी लगाई गयी है. साथ ही उन्होंने काँटेन्मेंट जोन में रहने वाले लोगों के लिये राशन व दवाइयों सहित एसेंसियल सर्विस उपलब्ध करवाने के लिए एसडीएम नैनादेवी की अध्यक्षता में टीम गठन करने की बात भी कही है।

गौरतलब है कि बिलासपुर जिला से अभीतक 5283 सैंपल आईजीएमसी शिमला टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है जिसमे से 68 की रिपोर्ट पॉजिटिव आये है और उनमे से 17 ही केस एक्टिव है जिन्हें डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर चांदपुर में रखा गया है.

Share from A4appleNews:

Next Post

Sun Jul 26 , 2020

You May Like

Breaking News