IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

हिमाचल की 2 बेटियों ने पास की NMMS परीक्षा, आगे पढ़ाई के लिए मिलेगी 50-50 हजार की स्कॉलरशिप

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के आंध्रा में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 9वीं कक्षा की दो छात्राओं मुस्कान और प्राची ने नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) परीक्षा पास कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

इन दोनों छात्राओं को अब आगामी पढाई के लिए 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी।

दरअसल केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पड़ रही बालिकाओं के लिए राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। देश के राज्यों में समग्र शिक्षा के तहत इस योजना कार्यान्वयन किया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग व समग्र शिक्षा के निदेशक राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में स्कीम चलाई जा रही है। जिससे प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को संपूर्ण शिक्षा में सहायता मुहैया करवाई जा रही है।

केंद्र सरकार के इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों की मदद करना है।

इस योजना के तहत छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक 12,000 रुपए की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्रों का चयन राज्य सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।

हिमाचल प्रदेश में कुल 14 बालिका विद्यालय

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 14 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं। इनमें से चंबा में 11, सिरमौर में 2 और शिमला में 1 विद्यालय है। ये विद्यालय वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए आवासीय सुविधा प्रदान करते हैं।

यहां छात्राओं को अतिरिक्त शैक्षणिक सहायता भी दी जाती है। यह योजना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जाती है।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिक्षा मंत्री ने 1.17 करोड़ से बने घूंगलीधार विद्युत सब स्टेशन का किया लोकार्पण, दो वर्ष से भी कम समय में पूर्ण किया कार्य

Sat Apr 5 , 2025
एप्पल न्यूज, जुब्बल शिमला शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल स्थित घूंगलीधार में 22 केवी विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण किया। करीब 1 करोड़ 17 लाख की लागत से इस सब स्टेशन का आधुनिकीकरण किया गया है। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा इस कार्य को न केवल रिकॉर्ड 2 वर्ष […]

You May Like

Breaking News