एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बागवानी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए भूपेश कुमार धीमान को हिमाचल प्रदेश बागवानी उपज विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (HPMC) के निदेशक मंडल में गैर-सरकारी निदेशक नियुक्त किया है। इस संबंध में बागवानी विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार, राज्यपाल ने HPMC के मेमोरेंडम एवं आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन के अनुच्छेद 138(क) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह नियुक्ति की है। भूपेश कुमार धीमान, निवासी गांव मजेवाली, तहसील रामपुर बुशहर, जिला शिमला की यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

भूपेश कुमार धीमान पूर्व में जिला परिषद सदस्य भी रह चुके हैं और रामपुर बुशहर क्षेत्र में युवाओं के बीच खासे सक्रिय माने जाते हैं। सामाजिक और जनसरोकारों से जुड़े रहने के कारण उन्हें क्षेत्रीय स्तर पर अच्छी पहचान हासिल है।
सरकार का मानना है कि धीमान के प्रशासनिक अनुभव, क्षेत्रीय समझ और युवा सहभागिता से जुड़े दृष्टिकोण से HPMC के कार्यों को नई दिशा मिलेगी।
HPMC राज्य में सेब सहित अन्य फल-सब्जियों के विपणन, भंडारण और प्रसंस्करण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करता है।
अधिसूचना की प्रतिलिपि भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, राज्यपाल सचिवालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, बागवानी मंत्री, मुख्य सचिव सहित सभी संबंधित विभागों और निगमों को आवश्यक सूचना एवं कार्रवाई के लिए भेज दी गई है।
यह नियुक्ति बागवानी क्षेत्र से जुड़े किसानों और हितधारकों की भागीदारी को बढ़ाने तथा निगम के निर्णयों को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।






