एप्पल न्यूज़, शिमला
आईजीएमसी (इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज) शिमला में रैगिंग का मामला सामने आया है। एक जूनियर एमबीबीएस छात्र के साथ रैगिंग किए जाने के आरोप में कॉलेज प्रशासन ने दो सीनियर एमबीबीएस छात्रों पर सख्त कार्रवाई की है।
एंटी-रैगिंग कमेटी की जांच के बाद दोनों सीनियर छात्रों को तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया है और उन पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना करीब तीन दिन पहले की है, जिसे कॉलेज प्रशासन ने गोपनीय रखा था। बताया जा रहा है कि जूनियर छात्र को देर रात हॉस्टल बुलाया गया, जहां सीनियर छात्रों ने उसके साथ अनुशासनहीनता की। रैगिंग की यह घटना करीब 5 से 10 मिनट तक चली, लेकिन इसे गंभीर मानते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की।
मामले की भनक लगते ही एंटी-रैगिंग कमेटी सक्रिय हुई। सुरक्षा कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जूनियर छात्र को हॉस्टल आते देखा और तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच की। इसके बाद संबंधित छात्रों से पूछताछ की गई।
जांच में रैगिंग की पुष्टि होने पर दोनों सीनियर एमबीबीएस छात्रों को निलंबन और जुर्माने की सजा दी गई। इसके अलावा फोटोग्राफी वर्कशॉप से जुड़े छह अन्य छात्रों को भी एंटी-रैगिंग कमेटी की ओर से डिसिप्लिनरी नोटिस जारी किया गया है।
कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परिसर में रैगिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।





