एप्पल न्यूज, शिमला
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बैली ब्रिजीज के लिए 20 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं ताकि आपदा के समय निपटने के लिए तत्परता दिखाई जा सके।
प्रदेश में अब तक 82 सड़कें बंद हैं जिनमें से करीब 38 सड़कों को आज शाम तक खोल दिया जायेगा।
अब तक प्रदेश में लोक निर्माण विभाग को 300 करोड़ का नुकसान हो चुका है। जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान पुलों और सड़कों का हुआ है।
उन्होंने बताया कि पद्धर में 8 शव निकाले जा चुके हैं। प्रभावितों को 50 हजार रुपए फौरी राहत के रूप में दिए जा रहे हैं।
समेज में अतिरिक्त पोकलेन मशीनें तैनात की गई है। अभी 5 पोकलेन और जेसीबी काम में लगी हैं। शिमला जिला में 6 शव मिल चुके हैं जबकि 30 अभी भी लापता है। सभी टीमें मिलकर काम कर रही हैं और जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम से बात कर साडा और टीसीपी नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा। और नदी तटों से 10 मीटर तक कोई निर्माण न हो ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
30 करोड़ रुपए की 200 मशीनें हाल ही में खरीदी है जिन्हे अलग अलग क्षेत्रों में भेजा गया है। जरूर हुई तो और भी मशीनें खरीदी जाएगी।
पहाड़ी क्षेत्रों में 100 से 200 आबादी वाले गांव को भी प्राथमिकता के साथ सड़कों से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र से NDRF के तहत कोई सहयोग नहीं मिला है। जबकि हिमाचल के चार सांसद भाजपा के हैं वे प्रधानमंत्री से मिलकर प्रदेश के लिए राहत और आर्थिक पैकेज दिलाए ताकि राहत दिलाई जा सके।
समेज के प्रभावितों को किसी अन्य जगह शिफ्ट करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं इसकी जिम्मेदारी डीसी शिमला को दी गई है। रिपोर्ट बनाने के बाद उन्हें जमीन दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।