एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
ब्लाक कांग्रेस रामपुर ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 104वीं जयंती पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि उनकी दृष्टि भविष्यवादी, उनके शब्द प्रेरणादायक, उनके कार्य परिवर्तनकारी, उनके जीवन असाधारण, पूर्व प्रधान मंत्री, भारत रत्न इंदिरा गांधी ने शक्ति, साहस, धैर्य, भक्ति और बलिदान की पहचान की।
इंदिरा गांधी ने देश को एकजुट किया तथा उन ताकतों के खिलाफ लड़ीं जो लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे थे.इंदिरा को आयरन लेडी कहा जाता है, उनमें उदारता और मानवता थी. वह लड़ीं, लेकिन अपने निजी हित के लिए नहीं लड़ीं. वह अपने सिद्धांत के लिए लड़ीं.
उन्होंने गरीबों और शोषितों के लिए लड़ाई लड़ी और उनकी आवाज को एकसाथ जोड़ने का काम किया. देश को एकजुट किया.उन्होंने भारत की विविधता तथा मजबूत लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को आगे बढ़ाया।
ब्लाक कांग्रेस रामपुर ने आज उनकी प्रतिमा के समक्ष आज इस महान देश की महान बेटी को याद करने के लिए राज दरवार में एकत्र हो कर जब तक सुरज चाँद रहेगा इन्दिरा जी का नाम रहेगा व भारत माता की जय के नारे लगा कर वन्देमातरम का उचारण कर के इन्दिरा जी की जयंती रामपुर में उन्हे याद करके मनाई।
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस उप अध्यक्ष विशेषर लाल,विरेंद्र भलूनी ,महासचिव पंकज शर्मा,जिला इंटक अध्यक्ष जसवीर ठाकुर,ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ,शहरी अध्य्क्ष संजय मैहता,युवा कांग्रेस प्रवक्ता पवन चौहान,डी डी कक्ष्य्प ,सचिव राजेन्द्र श्याम ,सचिव कुलदीप नेगी ,सोशल मिडिया कारडीनेटर मनीष चौहान, सत्पाल मैहता,मोहन भाटीया ,राजेश गुप्ता ,इन्दुबाला ,दुर्गा सिंह ठाकुर ,देव राजा कायथ ,एन एस यू आई इकाई अध्यक्ष तरुन कायथ व अन्य कार्यकर्ता रहे मौजुद !