IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

हिम एमएसएमई फेस्ट–2026 सीईओ इंटरेक्शन, निवेश एवं औद्योगिक विकास के लिए रणनीतिक संवाद

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला
हिम एमएसएमई फेस्ट–2026 के एक प्रमुख आकर्षण के रूप में, उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 4 जनवरी 2026 को होटल पीटरहॉफ, शिमला में “सीईओ इंटरेक्शन निवेश एवं औद्योगिक विकास के लिए रणनीतिक नेतृत्व संवाद” का आयोजन किया जा रहा है।
उद्योग मंत्री श्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि यह उच्चस्तरीय संवाद माननीय मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।

यह विशेष, बंद-द्वार (क्लोज्ड-डोर) नेतृत्व संवाद प्राथमिक एवं उभरते क्षेत्रों—फार्मास्यूटिकल्स, ग्रीन मोबिलिटी, खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी, डेटा सेंटर्स तथा रक्षा क्षेत्र—से जुड़े देश-विदेश के प्रतिष्ठित मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ), प्रबंध निदेशकों, प्रवर्तकों एवं उद्योगपतियों को एक मंच पर लाएगा।


यह संवाद एक सुव्यवस्थित बिजनेस-टू-गवर्नमेंट (B2G) मंच के रूप में परिकल्पित है, जिसका उद्देश्य निवेश अवसरों, नीति-सुविधाओं, नियामक सुधारों तथा राज्य में दीर्घकालिक औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर सार्थक और स्पष्ट विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करना है।
श्री आर. डी. नज़ीम , अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) ने कहा कि यह पहल राज्य सरकार की सहयोगात्मक शासन व्यवस्था, निवेशक-केंद्रित नीति निर्माण तथा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

साथ ही हिमाचल प्रदेश को भविष्य-सक्षम, सतत एवं वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संवाद के माध्यम से राज्य के विकसित होते औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र, आधारभूत संरचना की तत्परता एवं क्षेत्र-विशेष की ताकतों को प्रस्तुत किया जाएगा।

उद्योगपतियों और सरकार के बीच प्रत्यक्ष एवं सार्थक संवाद को सक्षम किया जाएगा। निवेशकों की अपेक्षाओं एवं दृष्टिकोण को समझा जाएगा; तथा विशेष रूप से एमएसएमई से जुड़े विनिर्माण क्षेत्रों में एंकर निवेश, औद्योगिक क्लस्टर्स और वैल्यू-चेन एकीकरण के अवसरों का अन्वेषण किया जाएगा।
यह संवाद बड़े उद्योगों और स्थानीय एमएसएमई के बीच सहयोग को भी बढ़ावा देगा, जिससे समावेशी एवं सतत औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के अग्रणी उद्योग नेताओं की भागीदारी, उद्योग विभाग द्वारा नीति संबोधन एवं दृष्टि प्रस्तुति, क्षेत्र-विशेष गोलमेज चर्चाएँ, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ उद्योगपतियों की वन टू वन बैठकें तथा समझौता ज्ञापनों (MoCs/MoUs) एवं निवेश आशय घोषणाओं का मंच शामिल है।


डॉ. यूनुस ,निदेशक उद्योग ने कहा कि यह सीईओ इंटरेक्शन हिमाचल प्रदेश में निवेशकों का विश्वास सुदृढ़ करने, नए निवेश प्रस्तावों एवं विस्तार योजनाओं की पहचान, औद्योगिक एवं एमएसएमई नीतियों के और परिष्कार हेतु मूल्यवान सुझाव प्राप्त करने तथा सतत, प्रौद्योगिकी-आधारित एवं रोजगारोन्मुख औद्योगिक विकास के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा।
सीईओ इंटरेक्शन हिम एमएसएमई फेस्ट–2026 का एक आधार स्तंभ कार्यक्रम होगा, जो निवेश सुविधा, सहयोगात्मक शासन और एमएसएमई-आधारित आर्थिक परिवर्तन के प्रति राज्य की दृढ़ प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

गाँधी की शरण में "अनशन" पर बैठी हिमाचल कांग्रेस सरकार, CM बोले- केन्द्र सरकार का मनरेगा समाप्त करने का फैसला जनविरोधी

Mon Dec 29 , 2025
हिमाचल को होगा नुकसान – मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ शिमला रिज में दिया धरना एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज रिज मैदान शिमला में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा को समाप्त करने के विरोध में अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों […]

You May Like

Breaking News