एप्पल न्यूज, शिमला
सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान सदन में उस समय ठहाके लगे जब कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू डेंटल डाक्टरों के रिक्त पदों को लेकर सवाल पूछ रहे थे। सवाल कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया था क्योंकि वह सवाल के साथ ही लंबी जानकारी दे रहे थे।
इस बीच विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा- माननीय सदस्य आप सवाल पूछें, जवाब न दें। इस पर सत्तासीन कुछ सदस्य बीच में कहने लगे तो इस पर सुक्खू ने मंत्रियों की ओर देखते हुए तपाक से कहा कि आप बीच में न बोले- परमार जी को तो अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठा दिया है ऐसा न हो कि आप में से किसी को राज्यसभा भेज दें। इस पर सदन में खूब ठहाके लगे।