एप्पल न्यूज़, शिमला
अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने ब्लॉक अध्यक्षों से कहा है कि वह प्रदेश सरकार पर फ़ूड सिक्योरटी कानून को लागू करने का पूरा दबाब बनाए।उन्होंने कहा है कि देश मे कोरोना माहमारी के चलते लॉक डाउन की बजह से गरीब और मजदूरों के सामने दो जून की रोटी का एक गंभीर प्रश्न खड़ा हो गया है,इसलिए सरकार को पीडिएस के तहत लोगों को कम से कम 6 माह का राशन तुरन्त मुफ्त उपलब्ध करवाना चाहिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंडी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों के साथ संबाद करते हुए रजनी पाटिल व कुलदीप सिंह राठौर ने लॉक डाउन से उत्पन्न स्थिति की उनसें पूरी जानकारी ली।उन्होंने कहा कि उन्हें प्रावसी मजदूरों के साथ साथ प्रदेश के उन लोगों की भी पूरी सहायता करनी है जिनका जीवन इस से प्रभावित हुआ है।उन्होंने कहा कि कुल्लू मानली में होटल व्यबसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है,इसलिए इन्हें सरकार से किसी विशेष आर्थिक पैकेज की मांग भी की जाएगी।
उन्होंने लहुलस्पिति के आठ हजार से ज्यादा लोगों के कुल्लू मनाली में लॉक डाउन की बजह से फंसे होने पर इन लोगों को लहुलस्पिति भेजने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में फसलों की बिजाई का कार्य शुरू होना है,इसलिए इन्हें भेजने की पूरी व्यवस्था जल्द की जानी चाहिए।
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने उनसे कहा कि इस माहमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कांग्रेस ने जो दिशा निर्देश जारी किए है,उसी पर कार्य करते हुए एक व्यक्ति को25 लोगों की चेन बनाते हुए आगे 25,25 लोगों को जागरित करना है। उन्होंने कहा है कि चूंकि देश प्रदेश में लॉक डाउन की अबधि 3 मई तक बड़ा दी गई है इसलिए लोगों की किसी भी समस्या के लिए उन्हें प्रशासन के साथ पूरा तालमेल करते हुए इसकी पूरी सूचना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आपदा सैल को तुरंत देनी है,जिससे कोई भी मामला सरकार के समक्ष रखा जा सकें।इस दौरान कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा, सोशल मीडिया प्रमुख अभिषेक राणा प्रमुख तौर पर उपस्थित थे।