एप्पल न्यूज़, सिरमौर (डॉ प्रखर गुप्ता)
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट के बीच पड़ोसी राज्यों में फसे लोगों की हिमाचल वापसी शुरू हो गई है। मंगलवार को जिला सिरमौर के 169 लोगों को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम की 7 बसें कालाअम्ब पहुंची, जहां इन्हें 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारन्टीन कर दिया गया है। यह जानकारी उपायुक्त जिला सिरमौर डॉ आर के परूथी ने कालाआम्ब मौके पर पहुंच कर दी।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर से चंडीगढ़ गई 7 बसें बाहरी राज्यो में फसे लोगो को लेकर चंडीगढ़ से कालाआम्ब पहुंची और सभी यात्रियों को बसों से उतार कर मौके पर आई मेडिकल टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन को सुनिश्चित किया, जिसके बाद सभी को क्वारन्टीन कर दिया गया।
हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार चंडीगढ़ व अन्य राज्यों में शिक्षा ग्रहण और काम के लिए गए हिमाचली लोग लाकडाउन के चलते पिछले 40 दिनों से बाहरी राज्यो में फंसे हुए थे। जिन्हें सरकार द्वारा एचआरटीसी बसों के माध्यम से जिला वापस लाया गया है। इसके अंतर्गत पिछले कल जिला सिरमौर से 7 बसों को चंडीगढ़ में स्थित हिमाचल भवन भेेेेजा गया था।
उन्होंने बताया कि चण्डीगढ से लाए जिलावासियों में शिलाई व पांवटा के लोगों को संस्थागत क्वारनटीन सेन्टर पांवटा साहिब में रखा गया है और नाहन व संगडाह और पच्छाद के लोगों को हिमालयन संस्थागत क्वारनटीन सेन्टर कालाआम्ब में रखा गया है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा तथा जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोडा, जोकि इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे, भी उपस्थित थे।