एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल में होने जा रहे उपचुनावों में “कांग्रेस के खिलाफ कांग्रेसी” ही मैदान में होंगे। BJP ने कांग्रेस से आए सभी 6 बागियों को उपचुनाव के लिए बाकायदा “टिकट” दे दिए हैं जबकि चुनाव एक जून को है।
दिल्ली से जारी टिकट सूची में सुधीर शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल, राजेंद्र राणा, रवी ठाकुर, आशीष शर्मा और चैतन्य शर्मा को टिकट जारी कर दिए हैं।
इन सभी को एक टिकट देने से कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ गई हैं क्योंकि घर का भेदी लंका ढाए। और ये तो अभी कांग्रेस से ही आए है बेहतर जानते है कांग्रेस की क्या रणनीति है।
अब देखना होगा कि अब कांग्रेस क्या रणनीति अपनाती है।