IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

किन्नौर जिला में पंचायत प्रधान, BDC और जिला परिषद सीटों का आरक्षण रोस्टर जारी, देखें क्या होगी स्थिति

2

एप्पल न्यूज़, किन्नौर

उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने किन्नौर जिला के पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन हेतु जिला परिषद के निर्वाचन वार्डों,  पंचायत समिति कल्पा, पूह व निचार के सदस्यों के स्थानों व पदांे, पंचायत समिति कल्पा, पूह व निचार के अध्यक्षों के पदों हेतु आरक्षण तथा विकास खण्ड कल्पा, पूह व निचार के ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों के आरक्षण संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद किन्नौर के सदस्यों पद हेतु मूरंग, रिब्बा, व कल्पा वार्ड से अनुसूचित जनजाति महिला, पूह, सापनी, तराण्डा से अनुसूचित जनजाति, ख्वांगी से अनारक्षित, चगांव से महिला, सांगला से अनुसूचित जाति महिला तथा सुगंरा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
पंचायत समिति निचार व पंचायत समिति पूह के अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है जबकि कल्पा पंचायत समिति के अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।
पंचायत समिति कल्पा के तहत पंागी वार्ड अनुसूचित जाति, पवारी, रकच्छम, दूनी व कल्पा वार्ड अनुसूचित जनजाति, बारंग, सांगला, कामरू, ब्रुआ व सापनी वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला, कोठी तथा ख्वांगी वार्ड महिला, शौंग व किल्बा वार्ड अनारक्षित है तथा थेमगरंग वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। पंचायत समिति पूह के तहत शलखर, लियो, पूह, मुरंग व रारंग वार्ड अनुसूचित जनजाति, चांगो, सुन्नम, ठंगी, रिब्बा व लिप्पा वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला, ज्ञाबुंग तथा कानम वार्ड महिला, स्पीलो वार्ड अनुसूचित जाति व नाको वार्ड अनारक्षित तथा जंगी वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। पंचायत समिति निचार के तहत रूपी व उरनी वार्ड महिला, छोटा कम्बा, यांगपा, पानवी तथा बरी वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला, काफनू, मीरू, निचार व सुंगरा वार्ड अनुसूचित जनजाति, रामणी तथा तराण्डा वार्ड अनुसूचित जाति, चगांव व पौण्डा वार्ड अनुसूचित जाति महिला तथा कटगांव वार्ड अनारक्षित है।
विकास खण्ड कल्पा के तहत प्रधान पद के लिए ग्राम पंचायत कामरू, सापनी, शौंग, ब्रुआ, मेबर, पांगी, थेमगरंग, सांगला, रोघी, कल्पा, पूर्वनी तथा युवारंगी से अनुसूचित जनजाति महिला के लिए, जबकि चांसू, किल्बा, तेलंगी, छितकुल, बटसेरी, कोठी, पवारी, दूनी, खवांगी, बारंग, रकच्छम व शुदारंग से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।
विकास खण्ड निचार के तहत प्रधान पद के लिए ग्राम पंचायत उरनी, पूनंग, नाथपा, निचार, मीरू, पौण्डा, रूपी, तराण्डा, सुंगरा, चोरा, व यांगपा-2 अनुसूचित जनजाति, जबकि ग्राम पंचायत यूला, यांगपा-1, छोटा कम्बा, काफनू, रामनी, कटगांव, पानवी, बरी, चगांव, बड़ा-कम्बा, व कराबा अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है।
विकास खण्ड पूह के तहत प्रधान पद के लिए ग्राम पंचायत सुमरा, शलखर, चांगो, नाको, हांगो, आसरंग, लिप्पा, लाबरंग, नेसंग, चारंग, ठंगी, रिब्बा, चुलिंग व अकपा खास अनुसूचित जनजाति महिला, ग्राम पंचायत लियो, नमज्ञा, पूह, सुन्नम, ज्ञाबुंग, जंगी, स्पीलो, कानम, मुरंग, रिस्पा, रारंग, रोपा व डुबलिंग अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

Share from A4appleNews:

Next Post

विजय दिवस- बांग्लादेश के गठन में भारतीय सेना की शौर्य गाथा, हिमाचल के 195 वीरों ने दी थी शहादत, 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने टेके थे घुटने

Wed Dec 16 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला 16 दिसंबर 1971 को हिन्दुस्तान के जांबाज वीर सपूतों ने जीत का सेहरा बांधकर दुनिया को अपने शौर्य का लोहा मनवाने पर मजबूर कर दिया था। इसी दिन यानि 16 दिसंबर को पूरा देश बड़े ही गर्व के साथ शौर्य दिवस मनाता है। यही वो दिन था […]

You May Like

Breaking News