एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
प्रशासन ने एहतियातन झाखडी बाजार व समूचे कस्बे को को 21 दिसम्बर सुबह 6 बजे तक के लिए कंटेन्मेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। इस बाबत एसडीएम रामपुर बुशहर की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है और किसी को भी बाहर निकलने कीमनाही कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने 14 12 2020 को झाखडी में 52 आरटीपीसीआर के सैंपल लिए थे! जिनकी रिपोर्ट मंगलवार शाम को आई। जिसमें कि 10 लोग करोना पॉजिटिव पाए गए ! इनमें से 5 लोग ऐसे हैं जो झाखड़ी में ढाबा चलाते हैं।
एक व्यक्ति की सब्जी की दुकान है तथा एक हेयरड्रेसर है !इसलिए प्रशासन ने करोना के सामुदायिक एसडीएम रामपुर बुशहर सुरेन्द्र मोहन ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए बीएमओ रामपुर के सुझाव के अनुसार झाकड़ी को सोमवार सुबह 6:00 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है आवश्यक वस्तु के लिए प्रशासन ने कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी है जो कि घर घर जाकर अपनी सेवा देंगे।