त्रिलोक सूर्यवंशी बैजनाथ कांग्रेस कमेटी के महासचिव नियुक्त

एप्पल न्यूज़, बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने त्रिलोक सूर्यवंशी को बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सूर्यवंशी की इस पद पर नियुक्ति की है।
त्रिलोक सूर्यवंशी हाल ही में भाषा एवं संस्कृति विभाग से बतौर उप निदेशक सेवा निवृत्त हुए हैं। वह लंबे समय तक शिमला में जिला भाषा अधिकारी के रूप में सेवाएं देते रहें। इसके अलावा कांगड़ा, ऊना और अन्य क्षेत्रों में भी विभिन्न पदों पर सेवाएं दी है।

\"\"

त्रिलोक सूर्यवंशी मूलतः बैजनाथ क्षेत्र से ही हैं। सेवानिवृति के बाद उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और बैजनाथ क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि बना दिया।


त्रिलोक सूर्यवंशी ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, महासचिव रजनीश किमटा, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा और जिला कांगड़ा प्रभारी अजय महाजन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह बैजनाथ में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए हर संभव प्रयत्न करेंगे।

Share from A4appleNews:

Next Post

दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रदेश सरकार की हैं अनेक योजनाएं

Thu Jan 28 , 2021
एप्पल न्यूज़, कुल्लू प्रदेश सरकार द्वारा विशेष रूप से सक्षम लोगों के कल्याण व उत्थान के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है ताकि इन लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। नई अधिसूचित विकलांगता के अुनसार विभिन्न 21 प्रकार की विकलांगताएं हैं जिनके लिए स्वास्थ्य विभाग […]

You May Like

Breaking News