एप्पल न्यूज़, आनी
जिला कुल्लू के राजकीय स्कूलों की अंडर 19 छात्रा वर्ग की स्कूली खेलखूद प्रतियोगिता जमा दो स्कूल बंजार में आयोजित की गई.जिसमें जिला के 6 शिक्षा जोन के लगभग 480 छात्राओं ने भाग लिया।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में कब्बड्डी. बॉलीवाल. बैडमिंटन. खो खो.चैस तथा योगा आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कीं गईं।जिसमें खो खो स्पर्धा में आनी खण्ड के राजकीय जमा दो स्कूल कुटवा की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है।
टीम के कोच एवं स्कूल के शारीरिक शिक्षक शांता कुमार ने छात्राओं की इस जीत का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत को दिया है।
खो खो में कुटवा जमा दो स्कूल की टीम के जिला स्तर पर अव्वल रहने पर स्कूल प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द सहित उनके स्टॉफ मोहर सिंह.पंकज.गुड्डी देवी.मोहन.शेर सिंह तथा सुधीर ठाकुर ने खुशी व्यक्त करते हुए शारिरिक शिक्षक शांता कुमार व टीम की सभी छात्राओं को बधाई दी है।
बता दें कि कुटवा स्कूल छात्र वर्ग की अंडर 14 खो खो स्पर्धा में खंड स्तर पर लगातार 9 बार विजेता रह चुका है।