SJVN ने महाराष्ट्र में 200 मेगावाट की एक और सौर परियोजना की हासिल

एप्पल न्यूज, शिमला

नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने सूचित किया कि एसजेवीएन ने अपने पोर्टफोलियो में तीव्रता से वृद्धि जारी रखते हुए महाराष्ट्र में 200 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना हासिल की है।

एसजेवीएन इस परियोजना को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्‍थ कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से कार्यान्वित करेगा।

नन्‍द लाल शर्मा ने अवगत कराया कि एसजेवीएन ने महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स ऑक्शन में बिल्ड ओन एंड ऑपरेट आधार पर 2.95 रुपए प्रति यूनिट की प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से एक और परियोजना को हासिल किया है।

एसजेवीएन इस सौर परियोजना को ईपीसी अनुबंध के माध्यम से महाराष्ट्र में किसी भी स्‍थान पर विकसित करेगा। इस परियोजना के साथ, एसजेवीएन अब महाराष्ट्र राज्य में 505 मेगावाट सौर परियोजनाओं को विकासि‍त कर रहा है।

नन्‍द लाल शर्मा ने आगे कहा कि इस परियोजना के विकास की अनुमानित लागत लगभग 1200 करोड़ रुपए है। कमीशन होने पर, परियोजना के प्रथम वर्ष में 455 मिलियन यूनिट और 25 वर्षों की अवधि में 10,480 मिलियन यूनिट उत्पन्न होने की उम्मीद है।

परियोजना से लगभग 5,13,560 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आने की उम्मीद है। एसजेवीएन और एमएसईडीसीएल के बीच 25 वर्षों के लिए बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

आरएफएस के अनुसार, पीपीए पर हस्ताक्षर की तिथि से 15 माह में परियोजना की कमीशनिंग की जाएगी, यदि परियोजना सौर पार्क के भीतर विकसित की जाती है और यदि परियोजना सौर पार्क के बाहर विकसित की जाती है, तो इसे 18 माह में विकसित किया जाएगा।

श्री नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि “एसजेवीएन के 35 वर्ष के दीर्घकालीन अविश्वसनीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कंपनी के पोर्टफोलियो में एक वित्तीय वर्ष में 938 मेगावाट की सौर परियोजनाएं शामिल हुई हैं।

“इस परियोजना के आबंटन के साथ ही कंपनी का सौर पोर्टफोलियो अब 4320.5 मेगावाट हो गया है, जिसमें से 179.5 मेगावाट प्रचालन में है, 1385 मेगावाट निर्माणाधीन है और 2756 मेगावाट कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में है।

इसके अलावा, एसजेवीएन ने हाल ही में ओडिशा सरकार के साथ राज्य में 3000 मेगावाट हाइड्रो और सौर परियोजनाओं के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

एसजेवीएन, एक प्रमुख विद्युत सीपीएसई के रूप में लगभग 45000 मेगावाट के कुल पोर्टफोलियो के साथ भारत के 15 राज्यों तथा विदेशों में 72 जलविद्युत, सौर, पवन और तापीय परियोजनाओं का विकास कर रहा है।

कंपनी उल्‍लेखनीय वृद्धि की आकांक्षा रखती है तथा कंपनी ने वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट का अपना साझा विजन निर्धारित किया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

नौणी विवि में 38वां स्थापना दिवस मनाया, विश्वविद्यालयों में कृषि-स्टार्टअप प्रणाली को दें बढ़ावा- डॉ कुमार

Sat Dec 3 , 2022
एप्पल न्यूज़, नौणी सोलन कृषि-बागवानी क्षेत्र में नवीन विचारों को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालयों में कृषि-स्टार्टअप तंत्र को विकसित करने की आवश्यकता है। यह बात डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के उद्यान […]

You May Like

Breaking News